Breaking News

*”जीजीआईसी कॉलेज में किया गया केनरा बैंक की इस शाखा के द्वारा “डॉ भीमराव अम्बेडकर विद्या ज्योति योजना का आयोजन।*

Share

आज स्वतंत्रता दिवस के पावन महोत्सव के उपलक्ष में केनरा बैंक की दुर्गापूरी शाखा की ओर से डा० भीम राव अम्बेडकर विद्या ज्योति योजना’ का आयोजन GGIC कॉलेज में किया गया।

इस योजना के तहत केनरा बैंक कि तरफ से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्राओ जिन्होंने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त -किये है उन छात्राओ को कक्षा वर्ग 5,6,7 को केनरा बैंक की तरफ से 3000 रुपये तथा कक्षा वर्ग 8,9,10 के छात्राओं को 5000 रुपये के धनराशि से लाभांवित किया गया। इस महोत्सव में केनरा बैंक मे शाखा प्रबंधक संजीत कुमार, उप-शाखा प्र0 – केतन विष्ट तथा जीजीआईसी कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनिता कश्यप एवं समस्त बच्चे शामिल हुए और केनरा बैंक की योजना का लाभ छात्राओं तक पहुंचाने में सफल रहे।

Khabar Padtal Bureau


Share