Breaking News

*”मुकेश अंबानी में हाजिर हों! जिला उपभोक्ता आयोग ने भेजा नोटिस; जानिए क्या है मामला???*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- भारत के सबसे बड़ी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर किया गया है. जिला उपभोक्ता आयोग ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी और मुजफ्फरपुर के जियो कार्यालय के शाखा प्रबंधक को नोटिस जारी किया है. इन दोनों को आयोग ने 29 अक्टूबर को आयोग के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया है, जानिए मामला…

मुजफ्फरपुर जिला उपभोक्ता आयोग ने भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी को नोटिस भेजा है। उन्हें 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर में उपस्थित होने के लिए कहा है, उनके विरुद्ध ब्रह्मपुरा थाना के जूरन छपरा रोड नंबर-पांच निवासी विवेक कुमार ने परिवाद दाखिल किया था। इसमें आइडिया से जियो में पोर्ट कराए गए सिम को अचानक बंद करने का आरोप लगाते हुए 10 लाख 30 हजार रुपये का दावा ठोका गया था।

नंबर बंद होने से मुझे आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है: शिकायतकर्ता

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया है कि उक्त मोबाइल नंबर मेरे कार्यक्षेत्र से जुड़े सभी लोगों के पास दिया गया है। अब मोबाइल नंबर बंद होने के कारण शिकायतकर्ता को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। जिस कारण शिकायतकर्ता ने मुकेश अंबानी की कंपनी जियो पर 10 लाख 30 हजार रुपये का दावा भी किया है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share