ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, आए दिन कोई न कोई न हादसे का शिकार होकर अपनी जान गंवा रहा है, किसी की घर, ऑफिस जाने की जल्दी किसी के लिए काल बन रही है, कोई शराब पीकर किसी पर गाड़ी चढ़ा दे रहा है तो कोई तेज रफ्तार से किसी को कुचल दे रहा है, अब एक और मामला जिले के जसपुर से सामने आया है।
बता दें की जसपुर में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों में एक की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।
रामनगर वन गांव निवासी 23 वर्षीय अनिकेत और उसका 24 वर्षीय मित्र रितिक कुमार महुआ खेड़ागंज की एक फैक्ट्री में नौकरी करते थे। बुधवार की देर शाम को ड्यूटी करने अपनी बाइक से महुआ खेड़ा गंज में स्थित बेकर्स सर्कल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में ड्यूटी करने जा रहे थे। जैसे ही वह काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलिया वाला चौराहे के पास स्थित देवभूमि ढाबा के सामने पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई। दुर्घटना में अनिकेत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका मित्र रितिक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल ऋतिक कुमार को उसके परिजनों ने काशीपुर निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। मृतक दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था। अचानक हुई दुर्घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन का चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना