Breaking News

*”देवभूमि में बारिश का तांडव” भूस्खलन की चपेट में आया मकान, मलबा गिरने से मां और बेटी की मौत; बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश ने कहर मचा रखा है, जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है, कई लोगों के घर तक मलबे में दब गए हैं वहीं टिहरी जिले में भारी बारिश से एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया. भूस्खलन की चपेट में आने से घर में सो रही मां और बेटी की मौत हो गई. मौके पर पहुंची बचाव टीम ने दोनों के शवों को मलबे से निकाल लिया है।

भारी बारिश ने टिहरी के घनसाली के तौली गांव में जमकर कहर बरपाया है. जहां एक घर पर मलबा गिरने से मां और बेटी की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने दोनों शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गौर हो कि आपदा कंट्रोल रूम में रात 3 बजे घनसाली के ग्राम तौली में करीब 1:30 बजे एक मकान के भूस्खलन की चपेट में आने की सूचना मिली. मकान में महिला सरिता देवी और उसकी बेटी अंकिता (15) के दबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन और एसडीआरएफ, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर रवाना हुई. मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने दोनों शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share