
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– ऊधम सिंह नगर के गदरपुर के डोंगपुरी गांव में 8 साल की एक बच्ची बीती 28 फरवरी को शाम 4 बजे नाहल नदी में डूब गई। घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्ची का नाम महक है और उम्र 8 साल है।
बच्ची के लापता होने की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। NDRF की 20 सदस्यीय टीम बीती रात से ही तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन अब तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजनों के मुताबिक बच्ची 4 बजे अचानक गायब हो गई और फिर 1 घंटे तक तलाशने के बाद भी नहीं मिली वहीं बच्ची का दुपट्टा नदी किनारे मिली जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्ची शायद नदी में डूब गई है जिसके चलते एनडीआरफ की टीम बच्ची को तलाश रही है।
स्थानीय लोग और प्रशासन जुटे रेस्क्यू में
घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य में सहायता कर रहे हैं।
परिवार की हालत नाजुक
बच्ची के लापता होने के बाद से परिजन गहरे सदमे में हैं। मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है।
तलाशी अभियान जारी
NDRF की टीम ने नदी के आसपास के इलाके को खंगालना शुरू कर दिया है और पानी के भीतर भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लेकिन अब तक बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया है।
प्रशासन ने की अपील
प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और बचाव कार्य में सहयोग करने की अपील की है।