
बिन्दुखेड़ा में 74वां विशाल कुश्ती दंगल सम्पन्न, देशभर के पहलवानों ने दिखाया दमखम
कुश्ती भाईचारे और अनुशासन का खेल — एडवोकेट प्रमोद मित्तल
रुद्रपुर। ग्राम बिन्दुखेड़ा में परंपरागत 74वें विशाल कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस दंगल में देश के विभिन्न राज्यों—उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित—से आए नामी पहलवानों ने अपने दमखम का शानदार प्रदर्शन किया। दूर-दराज़ क्षेत्रों से बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी ने आयोजन को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री एवं पंतनगर मंडल प्रभारी, एडवोकेट प्रमोद मित्तल ने कहा कि कुश्ती भारत की प्राचीन खेल परंपरा का गौरवशाली प्रतीक है। ऐसे आयोजन युवाओं को खेलों से जोड़ते हैं और उन्हें अनुशासन, मेहनत व भाईचारे की सीख देते हैं। उन्होंने सभी पहलवानों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन समिति को सफल दंगल के लिए बधाई दी।
ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रीना गौतम ने कहा कि कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर देते हैं और हमारी समृद्ध संस्कृति को जीवित रखते हैं। वहीं भाजपा नेता श्री जितेंद्र गौतम ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेलों से समाज में सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है।
आयोजन के दौरान गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा एवं ग्राम सभा बिन्दुखेड़ा की आयोजन समिति द्वारा किए गए बेहतर इंतजामों की सभी ने सराहना की। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सरदार कावल सिंह, बीडीसी मेंबर अमरजीत सिंह, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, एडवोकेट इंद्रजीत सिंह, गुरबाज सिंह, डॉ. बलजिंदर सिंह, हरभजन सिंह, जसपाल सिंह, बलकार सिंह, हरप्रीत सिंह, छिन्दर पाल सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
