ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- फैक्ट्री में काम कर रहे करीब पांच श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए, आनन-फानन में घायल श्रमिकों को फैक्ट्री की निजी एंबुलेंस से काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, घटना के उपरांत फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई , घायल श्रमिको का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बुधवार को बाजपुर रोड पर ग्राम पिपलिया स्थित उत्तरांचल इस्पात प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में कर्मचारी रोज की तरह काम कर रहे थे कि लोहा गलाने वाली भट्टी से अचानक गर्म तरल पदार्थ छिटक गया, ओर श्रमिकों के ऊपर जा गिरा जिससे करीब पांच श्रमिक झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होने के बाद फैक्ट्री प्रबंधक और कर्मचारी में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा घायल किशोरी , निवासी सीतामनी ,शिव चंद्र निवासी सीतामनी, प्रमोद निवासी मुज्जफरपुर ,रविन्द्र निवासी बलवारा ,सोनू सैन निवासी सीतामनी को उपचार के लिए काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं उत्तरांचल इस्पात फैक्ट्री के उप प्रबंधक विनय चौधरी ने बताया कि गर्म भट्टी में अचानक गीली धातु गिरने से भट्टी से तरल पदार्थ कर्मचारियों पर गिरा है जिसमें पांच कर्मचारी झुलस गए हैं उन्होंने बताया कि यह कोई बड़ी घटना नहीं है और फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा तत्काल घायलों का उपचार कराया जा रहा है।वही सूचना मिलते ही बाजपुर कोतवाली के एस एस आई विनोद फर्त्याल ने फैक्ट्री में पहुंच फैक्ट्री प्रबंधन से गंभीर हुए श्रमिको की जानकारी ली ।