Breaking News

उधमसिंहनगर” पुलिस के हत्थे चढ़े 3 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर, ये शातिर चोर भीड़भाड़ वाले स्थानों में रैकी करने के बाद मोटरसाईकिल चोरी कर नंबर प्लेट हटाकर हो जाते थे फरार।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर” पुलिस के हत्थे 3 ऐसे शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर चढ़े हैं जो पहले भीड़भाड़ वाले स्थानों में रैकी करते थे फिर बाद में मोटरसाईकिल चोरी कर नंबर प्लेट हटाकर फरार हो जाते थे, इन चोरों के पास से पुलिस ने रुद्रपुर, ट्रांजिट कैम्प, बरेली उत्तरप्रदेश आदि थानों से चुराई गई कुल 08 मोटरसाईकिल बरामद की है…

बता दें की जिला मुख्यालय रुद्रपुर शहर के थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं के संबंध में मुकदमे पंजीकृत किए गए थे, जिसके अनावरण के लिये एसएसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा द्वारा आदेश निर्गत किये गये थे। उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध रुद्रपुर तथा क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के दिशानिर्देशन एंव पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रांजिट कैंप के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था।

बता दें की पुलिस टीम द्वारा लगातार घटना के दिन से घटनास्थल के आसपास के कैमरे खंगाले गये तथा मुखबिरों को मामूर किया गया इसी क्रम में आवास विकास 30 नि० ललित चौधरी तथा उनकी टीम द्वारा दिनांक 26-5-2024 को मुखबिर की सूचना पर मोदी मैदान थाना ट्रांजिट कैंप के पास से मोटरसाईकिल चोरी गैंग के तीन शातिर चोरो को धर दबोचा गया, इन चोरों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाईकिल बरामद की गई तथा चोरों द्वारा कुछ अन्य मोटरसाईकिल भी चोरी करना बताया चोरों से विस्तृत पूछताछ की गई।

पुलिस ने इन चोरों की निशादेही पर ऋद्धि सि‌द्धि कंपनी के बगल में खाली पड़े एक बड़े मैदान में उंची घास झाड़ियों में छिपाई हुई कुल 06 चोरी की मोटरसाईकिल पुलिस को बरामद हुई। वाहन चोरों द्वारा बताया गया कि वे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के रुद्रपुर, पंतनगर, किच्छा, गदरपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में भीड़भाड़ वाले स्थानों में पहले रैकी करने के बाद मोटरसाईकिल चोरी कर लेते थे और उसकी पहचान छिपाने के लिये उसका नंबर प्लेट हटा देते हैं तथा गाड़ियां चोरी कर झाड़ियों में छिपा देते थे तथा माहौल अनुकूल होने पर अपनी मजबूरी बताकर उन्हें जरुरतमंदो को औने पौने दामों में बेच देते थे। उ0नि0 ललित चौधरी की फर्द बरामदगी के आधार पर इन चोरों को 08 चोरी की गाड़ियों के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा 34/411 ipc की वृद्धि कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

नाम-पता गिरफ्तार चोर

1- आकाश सिंह पुत्र गिरीश चंद्र उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम फिरमा थाना शाहबाद जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश, हाल पता गोल मडैया थाना ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर

2- विकास चौहान पुत्र शिव कुमार चौहान निवासी तालीमगंज थाना दाता गंज जिला बदायूं उत्तरप्रदेश, हाल निवासी गोल मड़ैया थाना ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर

3- क्षितिज कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम मूसेपुर जयसिंह थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश, हाल पता खुशी मेडिकल स्टोर के निकट, जनपथ रोड, थाना ट्रांजिट कैंप उम्र 21 वर्ष

बरामदा मोटरसाईकिल

1- होन्डा स्कूटी रंग लाल नम्बर प्लेट नहीं चैसिस नम्बर ME4JF50AGKW126316

2- मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस रंग काला पंजीकरण संख्या UK06AA6397 चैसिस नम्बर – MBLHA10AM0HG2001

3- मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्रो रंग काला बिना नम्बर प्लेट चैसिस नम्बर – MBLHA10A3EHD32935।

4- मोटरसाइकिल HF डीलक्स रंग काला चैसिस नम्बर MBLHA11AZF9J055।

5- मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट चैसिस नम्बर – MBLHAR077HHF19404।

6- मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट चैसिस नम्बर – MBLHAR088JHD70600।

7- स्प्लेण्डर प्रो रंग ग्रे-ब्लैक बिना नम्बर प्लेट चैक करने पर चेचिस नम्बर MBLHA10A3EHE7767।

8- हीरो रंग काला बिना नम्बर प्लेट चेसिस नम्बर MBLHA10AMCHE41685।

(रिपोर्ट- साक्षी सक्सेना)


Share