Breaking News

Nainital” के एक होटल में चैक आउट से पहले नकली डेड बॉडी बनाकर प्रैंक करना 3 स्टूडेंट्स को पड़ा भारी, पुलिस ने एक्शन लेते हुए की ये बड़ी कार्रवाई।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- पर्यटक नगरी नैनीताल एक होटल में दिल्ली के स्टूडेंट्स को प्रैंक करना भारी पड़ गया, बता दें की नगर के एक होटल में चेक आउट से पहले नकली डेड बॉडी बनाकर प्रैंक करना पर्यटकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने प्रैंक करने वाले युवाओं का चालान कर हिदायत देकर छोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार 15 जून को नैनीताल आए गाजियाबाद और दिल्ली के तीन पर्यटक एक होटल में ठहरे थे। रविवार को चेक आउट से पहले तीनों ने सफेद चादर और तकियों को लपेटकर उस पर सॉस गिराकर लाश जैसा दिखाने का प्रयास किया और चले गए। जब सफाई कर्मचारी कमरा साफ करने पहुंचा तो उसे बेड पर लाश पड़े होने का अंदेशा हुआ, आननफानन पुलिस को सूचित किया गया। डेड बॉडी की सूचना पर कोतवाल हरपाल सिंह व एसआई प्रियंका मौर्य टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जब कोतवाल ने बेड से चादर हटाई तो पाया कि सफेद चादर में सॉस लगाकर तकिये लपेट कर डेड बाॅडी दिखाने का प्रयास किया गया था।

मामला एसएसपी तक पहुंचने पर उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर कोतवाल हरपाल सिंह ने होटल मालिक से संबंधित पर्यटकों के बारे में जानकारी हासिल की। सर्विलांस की मदद से तीनों की लोकेशन मुक्तेश्वर में मिली। सूचना पर मुक्तेश्वर थाना प्रभारी ने तीनों पर्यटकों को पकड़ लिया।

एसएसपी ने प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि तीनों युवाओं ने पुलिस को गुमराह किया और आपातकालीन सेवाओं में बाधा पहुंचाई। इधर थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर ने बताया कि इंद्रापुरम गाजियाबाद निवासी देवाशीष नायक, शालीमार गार्डन साहिबाबाद दिल्ली निवासी उज्जवल भारद्वाज और दिव्या सोन के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान कर सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया है। एसएसपी ने लोगों से ऐसी गैरजिम्मेदाराना हरकतों से बचने की अपील की है।


Share