
4 स्पा सेंटरों पर पुलिस की बड़ी छापेमारी, देह व्यापार नेटवर्क का भंडाफोड़
ख़बर पड़ताल ब्यूरो। शहर में अनैतिक गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसपी सिटी एवं सीओ अभिषेक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक साथ चार स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर देह व्यापार के एक संगठित नेटवर्क का खुलासा किया है।
पुलिस ने मेरठ के शॉप्रिक्स मॉल, मंगल पांडे नगर स्थित दो स्पा सेंटरों तथा गढ़ रोड पर संचालित एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। इस दौरान 4 महिला संचालिकाओं सहित 20 युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया गया है।
जांच में सामने आया है कि इन स्पा सेंटरों के माध्यम से व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के जरिए जिस्मफरोशी का नेटवर्क संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक तस्वीरें, संदिग्ध रजिस्टर और कई मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
फिलहाल सभी हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है और जल्द ही बड़े खुलासे संभव हैं।
