Breaking News

सीसीटीवी में कैद हुई खौफ की तस्‍वीरें” भाजपा नेता के घर आंगन में घुसे तीन गुलदार!

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में गुलदारों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इस बार मामला बेहद चौंकाने वाला है। तीन गुलदार भाजपा नेता के घर की चारदीवारी फांदकर उनके आंगन में घुस आए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

शनिवार रात करीब 9:30 बजे हल्द्वानी के पूरनपुर नैनवाल गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भाजपा नेता विपिन पाण्डेय के घर के आंगन में तीन गुलदार घुस आए। गुलदारों की आहट सबसे पहले घर के कुत्ते ने महसूस की और जोर-जोर से भौंकने लगा। परिवार के सदस्य बाहर निकले तो देखा कि तीन गुलदार आंगन में घूम रहे हैं।गुलदारों को देखते ही शोर मचाया गया और वो वहां से भाग निकले।बाद में जब सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया, तो पूरी घटना रिकॉर्ड मिली।

“हमने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। गनीमत रही कि हम जाग रहे थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।” — विपिन पाण्डेय, भाजपा नेता

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदारों को जल्द पकड़ने की मांग की है। फिलहाल विभाग ने क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है।

Khabar Padtal Bureau


Share