Breaking News

भारत से नेपाल गई कार से 147 नकली भारतीय नोट बरामद, पांच लोग गिरफ्तार” ऊधमसिंह नगर का युवक भी शामिल

Share

भारत से नेपाल गई कार से 147 नकली भारतीय नोट बरामद, पांच लोग गिरफ्तार” ऊधमसिंह नगर का युवक भी शामिल।

ख़बर पड़ताल ब्यूरो। भारत-नेपाल सीमा पर नकली नोटों की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। कंचनपुर जिला पुलिस ने शुक्रवार देर रात नेपाल में चेकिंग के दौरान एक भारतीय कार से 500-500 रुपये के 147 नकली भारतीय नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें तीन भारतीय और दो नेपाली शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब आठ बजे शुक्लाफांटा नगर पालिका वार्ड नंबर तीन के झलारी गांव पोस्ट पर पुलिस टीम नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान महेंद्रनगर से बनबसा की ओर जा रही भारतीय नंबर यूपी 14 बीएच 2073 की कार को पुलिस ने रोक लिया। तलाशी के दौरान कार में बैठे लोगों से 500-500 रुपये के 147 नकली भारतीय नोट बरामद हुए। इसके अलावा उनके पास 1 लाख 17 हजार 500 रुपये की नेपाली करेंसी भी मिली।

पकड़े गए आरोपियों में नेपाल के कंचनपुर जिले के शुक्लाफांटा वार्ड एक निवासी गोगात बहादुर सिंह और चंद्र बोहरा शामिल हैं। वहीं भारत के जिन युवकों को पकड़ा गया है, उनमें कुलदीप चतुर्वेदी (बरेली), अमित यादव (फतेहगंज, जिला बरेली) और हिमांशु शर्मा (ऊधमसिंह नगर, उत्तराखंड) के नाम सामने आए हैं।

पुलिस ने पांचों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने लाया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये लोग नकली नोट नेपाल में खपाने की योजना बना रहे थे। फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि नकली नोट इन्हें कहां से मिले और इनका नेटवर्क किन-किन इलाकों तक फैला हुआ है।

नेपाल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नकली नोट बरामदगी की यह घटना सीमा पार अपराधियों की सक्रियता को दर्शाती है। भारत-नेपाल सीमा लंबे समय से नकली नोटों, ड्रग्स और तस्करी जैसे मामलों के लिए संवेदनशील मानी जाती है।

इस मामले में कंचनपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विदेशी मुद्रा एवं जालसाजी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद इस गिरोह से जुड़े और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

Rajeev Chawla


Share