Breaking News

14 वर्षीय छात्रा ने बाल विवाह रुकवाने के लिए दिखाई हिम्मत, पुलिस ने की कार्रवाई; जानें पूरा मामला।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– जिले में बाल विवाह के खिलाफ जनजागरूकता अभियान के बावजूद घटनाएं सामने आ रही हैं। लेकिन इस बार एक 14 वर्षीय छात्रा ने खुद पहल करते हुए अपने बाल विवाह को रुकवा दिया। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की। आइए जानते हैं पूरी खबर।

पिथौरागढ़ के जाजरदेवल क्षेत्र की एक 14 वर्षीय छात्रा ने पुलिस को सूचना दी कि उसके परिजन उसकी शादी तय कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना जाजरदेवल की पुलिस टीम स्कूल पहुंची और छात्रा से बातचीत कर पूरे मामले की पड़ताल की, पुलिस ने शिक्षकों की उपस्थिति में छात्रा की काउंसलिंग की। इसके बाद पुलिस ने छात्रा के घर जाकर परिजनों से बातचीत की और उन्हें बाल विवाह कानून के बारे में विस्तार से समझाया।

(एसपी पिथौरागढ़, रेखा यादव):“हमने बच्ची और उसके परिवार को काउंसलिंग के माध्यम से समझाया। परिवार ने कानून के प्रति अपनी अनभिज्ञता जताई और भरोसा दिलाया कि शादी 18 वर्ष की आयु के बाद ही होगी। इस मामले की रिपोर्ट चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को भेज दी गई है।”

परिजनों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बेटी की शादी रोकने का आश्वासन दिया। पुलिस और प्रशासन की यह तत्परता बाल अधिकारों की रक्षा और समाज में जागरूकता बढ़ाने का एक सकारात्मक उदाहरण है, बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाना अपने आप में बड़ी बात है। पिथौरागढ़ की इस बच्ची ने साहस दिखाकर समाज के लिए एक मिसाल पेश की है। ऐसे मामलों में पुलिस और सामाजिक संस्थाओं की भूमिका बेहद अहम है।

 

Khabar Padtal Bureau


Share