Breaking News

*”प्रदेश में फिर तेज रफ्तार का कहर” 10 लोगों की मौत, 3 घायल; हादसों का जिम्मेदार कौन??*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- जिले में भीषण सड़क हादसे, 10 की मौत, 3 घायल

मध्य प्रदेश के धार जिले में बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर एक इंडेन गैस टैंकर ने पिकअप और कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के मुताबिक, हादसा रात करीब 11 बजे हुआ जब उज्जैन की ओर जा रहा गैस टैंकर रॉन्ग साइड से तेज गति में था। इसी दौरान उसने पहले एक पिकअप वाहन को टक्कर मारी, फिर पीछे से आ रही कार को भी अपनी चपेट में ले लिया, टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप टैंकर के नीचे घुस गया। पिकअप में सवार पांच में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें क्रेन की मदद से निकाला गया।

कार सवार चारों लोगों की मौत

कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को पहले बदनावर सिविल अस्पताल और फिर रतलाम रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।

मृतकों की पहचान:

  • कार सवार: गिरधारी लाल मखीजा (मंदसौर), वीरमलाल धनगर (कोटड़ा बहादुर), चेतन बघेरवाल (मंदसौर) और अनिल व्यास (नामली)।
  • पिकअप सवार: बना सिंह, अनूप पूनिया, जितेंद्र पूनिया (सभी निवासी जोधपुर)।
  • सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए बदनावर शासकीय अस्पताल भेजे गए हैं।

मंदसौर में दूसरी दुर्घटना, तीन की मौत

इसी रात मंदसौर के शामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मेलखेड़ा के पास एक और हादसा हुआ। दिल्ली-मुंबई 8 लाइन एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार हरियाणा पासिंग कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

मृतकों की पहचान:

  • कंवरलाल
  • सुरेंद्र
  • रोशन (तीनों निवासी दिल्ली)

शामगढ़ थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

बदनावर थाना प्रभारी अमित कुशवाहा ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और टैंकर चालक की तलाश की जा रही है, इन हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं के खतरे को उजागर कर दिया है।

 


Share