
रुद्रपुर में बेखौफ बाइक चोर कैमरे में कैद” दिनदहाड़े देते हैं चोरी की वारदात को अंजाम…

रुद्रपुर:- शहर में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। आवास विकास इलाके में दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर अब पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है।
रुद्रपुर नैनीताल हाईवे स्थित एक्सिस बैंक के बाहर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम देता एक युवक साफ तौर पर कैमरे में कैद हुआ है। मासूम दिखने वाला यह चेहरा चोरी करते वक्त बिल्कुल भी डरा या सहमा नजर नहीं आ रहा, मानो उसे पुलिस और कानून का कोई डर ही न हो।
इस चोरी की शिकायत परवेज आलम पुत्र नवी रजा निवासी झा कॉलोनी पंतनगर ने ट्रांजिट कैंप थाने में दर्ज कराई है। परवेज आलम के मुताबिक वह अपनी मोटरसाइकिल संख्या UK06 BA 0548 स्प्लेंडर प्लस से दोपहर करीब 12 बजे एक्सिस बैंक पहुंचा था। इसी दौरान मौका पाकर अज्ञात चोर उसकी बाइक लेकर फरार हो गया। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि चोरी हुई बाइक उसके पिता के नाम पर रजिस्टर्ड थी।
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन लोगों का कहना है कि शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों को रोक पाने में पुलिस पूरी तरह विफल साबित हो रही है।
दिनदहाड़े बैंक के बाहर से बाइक चोरी की घटना न केवल सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है बल्कि आम लोगों के मन में भी डर पैदा कर रही है। देखना होगा कि पुलिस इस चोर को कब तक पकड़ पाती है और क्या रुद्रपुर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगा पाएगी या नहीं।

