Breaking News

Video” चिकन बिरयानी के पतीले देख भड़के बीजेपी मेयर, दी दुकान सील करने की चेतावनी – बिहार से यहां आए हो बिहार जाओ यहां गंदगी करने को मिला… वीडियो वायरल

Share

Video” चिकन बिरयानी के पतीले देख भड़के बीजेपी मेयर, दी दुकान सील करने की चेतावनी – बिहार से यहां आए हो बिहार जाओ यहां गंदगी करने को मिला… वीडियो वायरल

ख़बर पड़ताल। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ निरीक्षण पर निकले रुद्रपुर नगर निगम के महापौर विकास शर्मा उस समय नाराज़ हो गए, जब उनकी नजर मुख्य चौराहे पर स्थित कुछ दुकानों के बाहर रखे चिकन बिरयानी के बड़े-बड़े पतीलों पर पड़ी। पतीले देखते ही महापौर के कदम रुक गए और उन्होंने दुकानदार को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल पतीले हटाने के निर्देश दिए।

वीडियो देखिये

महापौर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पतीले तुरंत नहीं हटाए गए तो दुकान सील की जाएगी, बंद कराई जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने दुकानदार से उसका परिचय पूछा। दुकानदार द्वारा खुद को बिहार का निवासी बताए जाने पर महापौर ने कहा कि “इतनी दूर से आकर यहां काम कर रहे हो, जो काम करना है वो बिहार जाकर करो।”

आपको बता दें कि रुद्रपुर में इन दिनों नॉनवेज को लेकर बीजेपी और नगर निगम का रुख सख्त नजर आ रहा है। हाल ही में महापौर विकास शर्मा ने नगर निगम की एसओपी जारी करते हुए यह निर्देश दिया था कि नए साल से प्रत्येक मंगलवार को नॉनवेज की दुकानें बंद रहेंगी। इसी कड़ी में अब सार्वजनिक स्थानों और चौराहों पर खुले में नॉनवेज बिक्री को लेकर भी सख्ती बढ़ा दी गई है।

महापौर की यह पूरी कार्रवाई वीडियो में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे धार्मिक आस्था और नियमों के पालन से जोड़कर महापौर की प्रशंसा कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे व्यवसाय और बाहरी लोगों के प्रति सख्त रवैया बताते हुए आलोचना भी कर रहे हैं।

Rajeev Chawla


Share