Breaking News

Video” काठगोदाम में बीच सड़क में ट्रक में लगी भीषण आग, ट्रक जलकर हुआ खाक; ट्रक ड्राइवर ने इस तरह बचाई जान..

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर चलते ट्रक में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते ट्रक जलकर खाक हो गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया है.

ट्रक में आग लगाता देख चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक में आग लगने का पता लगाया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाया।

मार्ग पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बन गई थी,हालांकि पुलिस ने कुछ देर बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलवा दिया।सीएफओ गौरव किरार ने बताया कि हल्द्वानी के पहाड़ की और सामान लेकर जा रहे ट्रक में शनिवार को आग लगने की सूचना मिली थी। बताया कि जैसे ही ट्रक रानीबाग एनसीसी कैम्प के समीप पहुँचा तो चलते ट्रक में आग लग गई। ट्रक से निकलती आग की लपटों को देख लोगो में हड़कंप मच गया। ट्रक में आग लगने की वजह से कुछ समय तक सड़क मार्ग को बंद कर दिया गया था। आस-पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुँच कर आग पर काबू पा लिया। वही आग में लगी आग के कारणों की जांच की जा रही है।

Rajeev Chawla


Share