Breaking News

*लायंस क्लब के माध्यम से उत्तराखंड की टोपी को मिली अंतरराष्ट्रीय ख्याति*

Share

रिपोर्ट: अनुज कुमार शर्मा 

 

 

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में 21 से 25 जून 2024 तक आयोजित 106 वें लायंस इंटरनेशनल कन्वेंशन दुनिया भर के लायंस और लियो के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो रहा है। इस कन्वेंशन में 210 से ज़्यादा देशों ने हिस्सा लिया और इस आयोजन ने लायंस संगठन की वैश्विक पहुँच और प्रभाव को भी प्रदर्शित किया है। इंटरनेशनल कन्वेंशन लायंस वर्ष का सबसे बड़ा आयोजन है जो पिछली उपलब्धियों और मौजूदा प्रयासों के साथ भविष्य की आकांक्षाओं पर चिंतन करने हेतु एक अवसर प्रदान करता है। लायंस उद्देश्यपूर्ण जीवन जीते हैं जो अपने समुदाय की सेवा के लिए समर्पित होते हैं। यह कन्वेंशन दुनिया को बेहतर बनाने के उनके सामूहिक उद्देश्य का प्रमाण है। इस कार्यक्रम में लायंस को निरंतर सेवा के लिए प्रेरित करने के लिए कई सत्र और कार्यक्रम शामिल किए गए हैं। जिसमें मुख्यतः हजारों लायंस और लियोस ने मेलबर्न की सड़कों पर अपनी पारंपरिक पोशाक में अपने देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए मार्च किया। इस आयोजन में भारत से 10 मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट्स ने भाग लिया। उल्लेखनीय रूप से उत्तरी भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट 321 ने राष्ट्रों की परेड में भाग लिया। इस मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट के प्रतिभागियों ने पारंपरिक उत्तराखंडी टोपी पहनी जो कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्तराखंड की संस्कृत विरासत सम्मान दिलाने का माध्यम बनी। उत्तराखंड की इस टोपी को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रसिद्धि दिलवाने में लायंस क्लब खटीमा के अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस टोपी को उपलब्ध कराने में लायंस क्लब खटीमा के प्रथम उपाध्यक्ष लायन जी डी जोशी ने लायन एचएन सिंह के माध्यम से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसके फलसरूप इस महत्वपूर्ण वैश्विक आयोजन में उत्तराखंडी की पारंपरिक टोपी की उपस्थिति ने क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को उजागर किया और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में भारतीय लायंस के योगदान को रेखांकित किया। इस आयोजन में जितेंद्र सिंह चौहान इंटरनेशनल डायरेक्टर उनकी पत्नी बबीता चौहान, विनय मित्तल, डॉ क्षितिज शर्मा, जे पी सिंह, मुकेश जैन, मनोज रूहेला सहित सेकड़ों भारतीय लायंस शामिल हुए।

Khabar Padtal Bureau


Share