Breaking News

*उत्तराखंड के युवक की कनाडा में हुई मौत, घर पहुंचा मृतक का शव* 

Share

रिपोर्ट- अनुज कुमार शर्मा

 

उत्तराखंड निवासी सिख युवक गुरप्रीत सिंह रैना की कनाडा की एक झील में तैराकी करते समय डूबने से हुईं मौत के बाद घर पहुचा मृतक का शव। मूल रूप से उत्तराखंड के नैनीताल क्षेत्र के निवासी गुरप्रीत सिंह रैना के पिता एक व्यवसायी थे जिनका कुछ वर्ष पूर्व हुए एक एक्सीडेंट में निधन हो गया था। जिसके बाद गुरप्रीत की माता श्रीमती सुरेंद्र कौर ने अकेले ही बड़े जतन से गुरप्रीत का पालन पोषण किया था। गुरप्रीत बीते 1 वर्ष पूर्व हुई अपनी मंगनी के बाद से ही काम के सिलसिले में कनाडा शिफ्ट हो गया था। जहां बिना लाइफ जैकेट पहने एक झील में तैरने गए गुरप्रीत की डूबने से मृत्यु हो गई। शनिवार के दिन गुरप्रीत का शव कनाडा से उत्तराखंड के खटीमा तहसील के प्रतापपूर वार्ड नंबर 2 क्षेत्र स्थित उनकी ननिहाल लाया गया। जहां पूरे रीति रिवाज से गुरप्रीत को अंतिम विदाई दी गई। गुरप्रीत अपने परिवार के इकलौते पुत्र थे ऐसे में उनकी मौत के कारण उनकी माता सुरेंद्र कौर बड़े सदमे की हालात में हैं। तो वहीं गुरप्रीत की मौत से कई सवाल भी उठ खड़े हुए हैं। क्योंकि कनाडा जैसे देश में जहां कानून है कि कोई भी बिना लाइफ जैकेट पहने नदी अथवा झील में तैरने नही जा सकता है और इस पर नजर रखने के लिए ऐसे सभी सार्वजनिक स्थानों पर लाइफगार्ड भी तैनात रहते हैं। तो ऐसे में भला गुरप्रीत बिना लाइफ जैकेट पहने कैसे तैरने चल गया। स्थानीय लाइफगार्ड के द्वारा अखिरकार गुरप्रीत को रोका क्यों नहीं गया यह जांच का विषय है। घटनाक्रम चाहे जो भी रहा हो परंतु इस दुखद घटना के कारण एक मां ने उसका इकलौता सहारा उसका बेटा खो दिया।


Share