Breaking News

Uttarakhand” पहले सिग्नल पर मिट्टी लगाकर बेखौफ बदमाशों ने रोकीं दो ट्रेनें, फिर महिलाओं से हथियारों के बल पर की लूट; जब यात्रियों ने मचाया शोर तब…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में ट्रेन में लूटपाट का मामला सामने आया है जहां बेखौफ बदमाशों ने सिग्नल पर पहले मिट्टी लगा दी, जिससे ट्रेनें रुक गई और फिर यात्रियों से लूटपाट कर डाली यात्रियों ने शोर मचाया तो बदमाश भाग निकले।

Roorkee:- सहारनपुर-मुरादाबाद रेल मार्ग पर लक्सर रेलवे स्टेशन के पास बदमाशों ने सिग्नल पर गीली मिट्टी लगाकर दो ट्रेनों को रोक दिया। इसके बाद बदमाश डिब्बों में चढ़े और हथियारों के बल पर यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी। यात्रियों के शोर मचाने पर चालकों ने गाड़ी चलाई तो बदमाश खेतों के रास्ते फरार हो गए। इस दौरान उन्होंने पथराव भी किया। कई स्टेशनों की पुलिस वारदात के खुलासे में जुट गई है।

जीआरपी पुलिस के अनुसार वारदात बृहस्पतिवार रात 3.30 बजे घटी। चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही 04518 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन लक्सर स्टेशन के पास हड़वाहा नाला पुल के निकट सिग्नल नहीं दिखने के कारण रुक गई। बदमाशों ने सिग्नल पर गीली मिट्टी लगा दी थी, जिससे चालक को हरी बत्ती दिखाई ही नहीं दी। ट्रेन रुकते ही रेलवे ट्रैक पर खड़े कुछ बदमाश एक डिब्बे में चढ़ गए और हथियार दिखाकर यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी। इस पर यात्रियों ने शोर मचा दिया।

मामले की भनक लगते ही चालक ने गाड़ी चला दी। इस पर बदमाश ट्रेन से उतर गए। इस दौरान उन्होंने पथराव भी किया। बदमाशों ने कुछ ही मिनटों बाद यहां से गुजर रही 22356 चंडीगढ़ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में भी बिल्कुल ऐसे ही वारदात को अंजाम दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। शुक्रवार तड़के से दोपहर तक जीआरपी एसपी मुरादाबाद आशुतोष शुक्ला, एसओ लक्सर जीआरपी संजय शर्मा समेत तमाम अधिकारी मौके पर जांच-पड़ताल में जुटे रहे। पुलिस को बावरिया गिरोह पर शक है, कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। दावा है कि जल्द वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

बृहस्पतिवार रात हुई वारदात दिन तक छुपाने की कोशिशें होती रहीं। दोपहर में मीडिया को खबर लगी तो आला अफसरों ने वारदात कबूली, लेकिन महिलाओं से लूटपाट को लेकर अनभिज्ञता जताई। उनका कहना था कि ऐसी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। हालांकि एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यात्रियों ने वारदात की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 139 पर दी थी। इस दौरान एक महिला यात्री ने बताया था कि बदमाशों ने उनकी चेन और और एक अन्य महिला का मंगलसूत्र छीन लिया है। इसके साथ ही वह कुछ लोगों का अन्य सामान भी ले गए हैं।

राजकुमार सिंह, डीआरएम, मुरादाबाद ने कहा की आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों को समन्वय कर जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए गए हैं। दोनों टीमों ने काम शुरू कर दिया है। घटनास्थल के आसपास ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है।

 


Share