
DM ऑफिस पहुंची UKG की बच्ची, बोली– “मुझे DM सर से मिलना है”, घबराए कर्मचारी
ख़बर पड़ताल ब्यूरो। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में उस वक्त सभी हैरान रह गए, जब UKG में पढ़ने वाली मात्र 6 साल की एक मासूम बच्ची अचानक डीएम ऑफिस पहुंच गई। सोमवार को स्कूल बंक कर डीएम ऑफिस आई बच्ची का नाम जिज्ञासा बताया गया है।
डीएम कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने जब बच्ची से पूछा कि उसे किससे मिलना है और क्या काम है, तो उसने पूरे आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया—
“मुझे DM सर से मिलना है, उन्हीं से काम है।”
बच्ची का यह जवाब सुनकर कर्मचारी भी असमंजस में पड़ गए। सभी सोचने लगे कि इतनी छोटी बच्ची को आखिर जिलाधिकारी से क्या काम हो सकता है। जब यह बात जिलाधिकारी दीपक मीणा तक पहुंची, तो उन्होंने बच्ची को तुरंत अपने कक्ष में बुलाया।
डीएम दीपक मीणा ने बच्ची से बड़े स्नेह के साथ पूछा कि उसे उनसे क्या काम है। इस पर बच्ची ने जो जवाब दिया, उसने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। बच्ची ने मासूमियत से कहा—
“सर, मुझे आपकी तरह बनना है।”
बच्ची की यह बात सुनकर डीएम भी भावुक हो गए। उन्होंने बच्ची की हौसला अफजाई की और पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। डीएम ने कहा कि ऐसे सपने ही देश का भविष्य बनाते हैं।
डीएम ऑफिस में यह अनोखा और प्रेरणादायक दृश्य कुछ देर के लिए सभी की चर्चा का विषय बना रहा।
