ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- कई सालों से अपनी ही नाबालिग बेटी को अपनी हैवानियत का शिकार बना रहे एक कलयुगी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, बता दें की आरोपी पिता के खिलाफ उसकी ही पत्नी ने मुकदमा दर्ज करवाया था..
मामला उधमसिंहनगर जिले खटीमा का है जहां एक महिला ने पति पर अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाप के खिलाफ पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में आरोपी को पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में कोर्ट भेज दिया गया है।
क्षेत्र की एक महिला सोमवार को झनकईया थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर सौंपी, जिसे पढ़कर पुलिस भी हैरान हो गई। महिला ने पति पर आरोप लगाया है कि वह अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी का दो से तीन सालों से शारीरिक शोषण कर रहा है। आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
बाप की करतूत से तंग आकर बेटी ने मां को सब बताया तो उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी बाप के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376, 506 और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच दरोगा रूबी मौर्य को सौंपी गई। झनकईया थानाध्यक्ष अनिल जोशी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना