Breaking News

उधमसिंहनगर” 19 अप्रैल को सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, बैंक, उद्योग व कारखाने रहेंगे बंद, सचिवालय प्रशासन ने जारी किया आदेश…

Share

रूद्रपुर, 17 अप्रैल 2024- लोकसभा निर्वाचन के मतदान दिवस 19 अप्रैल को सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, उद्योग व कारखाने बंद रहेंगे। साथ ही बैंक व कोषागार भी बंद रखे जाएंगे। सचिवालय प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी किया हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान होना है। प्रदेश के सभी मतदाता मतदान में शामिल हों, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, उद्योग व कारखानों में कार्यरत मजदूरों के लिए अवकाश घोषित किया है। आदेश में कहा कि प्रदेश में मतदान के दिन, शासकीय व अशासकीय कार्यालय, कारखाना अधिनियम के तहत कार्यरत कारीगर, मजबूर व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानों में कार्यरत मजदूरों के लिए अवकाश रहेगा किन्तु अविरल प्रक्रिया वाले कारखाना प्रबन्धक अपने समस्त कर्मचारियों/कर्मकारों को मतदान का समुचित एवं पर्याप्त अवसर परदान करनेगें तथा उन्हे मताधिकारि से वंचित नही करेगें।


Share