ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो तलवार और तमंचे का प्रदर्शन कर लोगों को डरा-धमका रहे थे।
जानकारी के अनुसार, रंपुरा चौकी प्रभारी जीडी भट्ट अपनी टीम के साथ 8 दिसंबर की रात को गश्त कर रहे थे। उसी दौरान सूचना मिली कि एक युवक विनोद कोली, जो कि मैकेनिक का काम करता है, तलवार लहराकर टशन दिखा रहा है और लोगों को भयभीत कर रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रंचिंग मैदान वाले मार्ग पर जाकर देखा। जैसे ही विनोद ने पुलिस को देखा, उसने तलवार को अपनी पेट के पास छिपा लिया। लेकिन तलाशी के दौरान पुलिस ने वार्ड-22, इमली मोहल्ला निवासी विनोद कोली को दबोच लिया और उसके पास से तलवार भी बरामद कर ली।
इसके अलावा, रंपुरा चौकी पुलिस को सूचना मिली कि एक अन्य युवक संदीप चौहान उर्फ तिड़ी इलाके में तमंचे से हवाई फायरिंग कर लोगों को धमकाता रहता है। पुलिस ने तुरंत बताए गए स्थान पर दबिश दी।
संदीप ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने खेड़ा बस्ती निवासी संदीप चौहान को गिरफ्तार कर लिया। उसकी जेब से 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए।
पूछताछ में संदीप ने बताया कि वह केवल टशन दिखाने के लिए हवाई फायरिंग करता है ताकि लोग उससे डरें। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई से इलाके में पुलिस की सतर्कता की सराहना हो रही है।
रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना