Breaking News

उधमसिंहनगर” में दर्दनाक हादसा:- काम पर जा रहे बाइक सवार युवक को 50 मीटर तक घसीटकर ले गया डंपर, फैल गए युवक के सड़क पर चिथड़े…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उधमसिंहनगर जिले में रोजाना सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं बता दें की आज जिले में एक और बड़ा हादसा हो गया जहां काम पर जा रहा युवक डंपर की चपेट में आ गया बता दें की युवक चिथड़े हो गए और पूरी सड़क पर फैल गए, मामला गदरपुर के गुलरभोज का है…

आपको बता दें कि गूलरभोज में खाना खाकर बाइक से काम पर जा रहे युवक को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि डंपर युवक को बाइक समेत 50 मीटर तक घसीटकर ले गया। जिससे युवक के शव के चिथड़े चिथड़े हो गए। पुलिस ने चालक को मौके से गिरफ्तार करने के साथ ही लोगों का विरोध झेलते हुए शव को पोस्टमार्टम को भिजवा दिया।

कैनाल कालोनी नम्बर दो खंती निवासी गोपाल गड़िया का छोटा पुत्र निखिल गड़िया (19) बुधवार की दोपहर में खाना खाकर अपनी बाइक यूके 06 आर 2970 से वापस काम पर जा रहा था। इसी बीच कालोनी के मेन चौराहे पर हरिपुरा जलाशय से मिट्टी उठान कर रही गावर कंपनी के डंपर यूके 06 सीसी 0320 ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद डंपर युवक बाइक सहित घसीटता ले गया। इससे बाइक व युवक के चिथड़े सड़क पर फैल गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर चालक फोन पर बात करते हुए तेज गति से आ रहा था। सूचना पर पहुचे चौकी प्रभारी गणेश भट्ट को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा।

ग्रामीणों की मांग थी कि पुलिस के बड़े अधिकारी के आने के बाद ही शव का पंचनामा भरा जएगा। इसके बाद सीओ ए आर आर्य, थानाध्यक्ष जसवीर चौहान मौके पर पहुच ग्रामीणों को शांत किया। इधर विधायक अरविंद पांडेय ने फोन पर युवक की मृत्यु पर शोक जताया। कहा कि कुछ दिन पूर्व भी उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से डंपर को आबादी क्षेत्र से आवाजाही बन्द करने को कहा था। इससे जानमाल व सड़क को हानि पहुंचने की आशंका जताई थी।

ग्रामीणों ने डंपर के संचालन बन्द करने को किया प्रदर्शन

डंपर से युवक की मौत के बाद ग्रामीणो का गुस्सा भड़क गया। वह लोग डम्परों का संचालन आबादी क्षेत्र से होने पर विरोध प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों की मांग थी कि इस सड़क से स्कूली बच्चे महिलाओं का आवागमन ज्यादा होता है। आरोप था कि सड़क पर डंपर भी तेज गति से निकल रहे हैं। इंद्र सिंह मेहता ने कहा कि कई वर्षो बाद सड़क की हालत सुधरी है। इस प्रकार के भारी वाहन इस पर चलेंगे तो सड़क भी क्षतिग्रस्त होगी। वही महिलाओं का कहना था कि आबादी के क्षेत्र से मिट्टी भरे डंपर चलना उचित नहीं है। इससे हमेशा जानमाल का खतरा बना है। स्कूल के खुलने व छुट्टी के समय तो खतरा और ज्यादा है। सभी ने एक स्वर में डंपरों के संचालन को बंद करने की मांग की।

वहीं एआर आर्य, सीओ बाजपुर ने कहा की हादसे के बाद डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को कब्जे में लिया गया है। शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही चल रही है। एसडीएम के निर्देश पर डंपराें के संचालन पर रोक लगा दी गई है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share