Breaking News

*”गले में लटकाए तख्ती नगर निगम पहुंचा फौजी, कहा- “साहब मुझे मृत्युदंड दो या इंसाफ…” जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- नगर निगम में उस समय सबकी निगाहें फौजी की तरफ टीक गई जब एक एक रिटायर्ड फौजी गले में तख्ती डालकर मंगलवार को नगर निगम पहुंचे. तख्ती पर लिखा था- फौजी को मृत्युदंड दो या अधिकारियों से इंसाफ. मामला प्लॉट पर नाले के निर्माण का है. फौजी का कहना है कि उनके प्लॉट पर नगर निगन ने नाला बनवा दिया है. कई बार उन्होंने इसकी शिकायत की, लेकिन किसी ने भी कोई कार्रवाई नहीं की।

मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है जहां रिटायर्ड फौजी ने नगर आयुक्त से कहा- साहब मुझे मृत्युदंड दो या इंसाफ. उन्होंने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके प्लॉट में जबरन नाला बना दिया गया है. बताया कि वो आइजीआरएस पोर्टल पर भी 1500 से ज्यादा बार शिकायत कर चुके हैं. लेकिन निगम ने अपने हिसाब से शिकायतों का निपटारा किया है।

जानकारी के मुताबिक, खाताखेड़ी निवासी मोहम्मद शाहिद सेना से रिटायर्ड फौजी है. मंगलवार को अचानक वो गले में तख्ती लटकाकर कलक्ट्रेट पहुंचे. तख्ती पर लिखा था- फौजी को मृत्युदंड या अधिकारियों से इंसाफ. शाहिद ने बताया कि 24 साल सेना में सेवा देने के बाद वह 2019 में रिटायर्ड हुए. फंड में मिले रुपयों से उन्होंने खाताखेड़ी में प्लाट खरीदा था. लेकिन नगर निगम ने उस पर नाला निर्माण करवा दिया, फौजी का कहना है- मैंने अपने खून पसीने की कमाई से प्लॉट खरीदा. लेकिन नगर निगम ने मेरे साथ ऐसा कर दिया. मैंने कई दफा इसकी शिकायत भी की. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. मैंने आइजीआरएस पोर्टल पर भी 1500 से ज्यादा बार शिकायत की. लेकिन निगम ने अपने हिसाब से शिकायतों का निपटारा कर दिया. फिर मैंने कई दफा सरकारी कार्यालयों का चक्कर काटा. अधिकारियों से अपनी समस्या बताई. किसी ने कुछ नहीं किया.

‘गोली मार दो या इंसाफ दो’

रिटायर्ड फौजी ने कहा- इससे ज्यादा मैं क्या ही कर सकता था. इसलिए मैंने सोच लिया कि मैं अब नगर आयुक्त से मिलूंगा. या तो वो मुझे इंसाफ दें. या फिर मृत्युदंड. मेरी बात न ही कोई सुन रहा है और नही मेरी समस्या का निपटारा हो रहा है. मैंने नगर आयुक्त से मिलकर उन्हें साफ कह दिया कि या तो उनको गोली मार दें या फिर इंसाफ दें. अब देखना होगा कि ये लोग क्या करते हैं।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share