Breaking News

“जमानत पर बाहर आए आरोपित को साथियों संग हुड़दंग” मचाना पड़ा भारी, उधमसिंहनगर” पुलिस ने सिखाया ये सबक…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर पुलिस ने सख्त तेवर दिखा दिए हैं की अब जिले में हुड़दंग मचाने वाले हुड़दंगियों को किसी भी रूप में बक्शा नही जाएगा, बता दें की जिले के काशीपुर में जमानत पर बाहर आए एक आरोपित को जुलूस निकाल कर, आतिशबाजी, ढोल बजाकर अपने साथियों के साथ हुड़दंग मचाना भारी पड़ गया, बता दें की पुलिस ने इन सभी युवकों जिंदगी भर का सबक सीखा दिया है, जिससे आगे भविष्य में ऐसा करने की ये सोचेंगे भी नही…

मामला 27 मई का है जब काशीपुर क्षेत्र में जलूस निकालने, आतीशबाजी करने व ढोल बजाकर हुड़दंग मचाने की वीडियों वायरल हुई, जिस का पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया और वर्तमान में जारी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर उपद्रव मचाकर न्यूसेन्स करने वाले 12 युवकों को चिन्हित किया गया, बता दें की ये आतिशबाजी जमानत पर बाहर आए एक आरोपित के लिए की गई थी।

वहीं घटना के सम्बन्ध में तत्काल धारा 188/268/147 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया और चिन्हित किये गये युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। युवकों को भविष्य के लिये सख्त हिदायत दी गयी तथा 41 सीआरपीसी के नोटिस पर जमानत देकर रिहा किया गया।

गिरफतार शुदा अभियुक्त गण

1- रउफ पुत्र शहबुददीन निवासी मौ0 खालसा थाना काशीपुर

2- अरबाज खान पुत्र फिरासत उल्लाखान नि0 उपरोक्त

3- अनस पुत्र राहत अली खान निवासी उपरोक्त

4- साहिल पुत्र इन्तखाब हुसैन निवासी उपरोक्त

5- सुभान पुत्र युसूफ निवासी उपरोक्त

6- फैसल आलम पुत्र परवेज आलम निवासी उपरोक्त

7- अयान अली पुत्र मौ0 अकरम निवासी उपरोक्त

8- वसीम पुत्र इस्तयाक हुसैन निवासी उपरोक्त

Rajeev Chawla


Share