Breaking News

ब्रेन हेमरेज से सिडकुल कर्मी की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Share

दिनेशपुर। अशोक लीलैंड कंपनी में कार्यरत एक श्रमिक की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई, जिससे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

मोहनपुर नंबर दो निवासी विश्वजीत मंडल (32) सिडकुल स्थित अशोक लीलैंड कंपनी में काम करता था। परिजनों के अनुसार, सोमवार को ड्यूटी के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और दिमाग की नस फट गई। आनन-फानन में उसे रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई।

विश्वजीत अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना के बाद सिडकुल कर्मियों में भी शोक की लहर है। वहीं, परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

Khabar Padtal Bureau


Share