ख़बर पड़ताल। लोकसभा चुनाव के मध्य नजर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के लिए ऊधमसिंह नगर जनपद के विजय फिलिंग स्टेशन लालपुर के द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की गई है। जिसमें रुद्रपुर के रहने वाले समाजसेवी व फिलिंग स्टेशन के मालिक विजय भूषण गर्ग द्वारा मतदान के चलते एक जागरूक अभियान की शुरुआत की है। इस मुहिम के चलते 19 अप्रैल 2024 के दिन होने वाले मतदान केंद्र से वोट करके आए व्यक्ति अगर उंगली पर लगी हुई स्याही दिखता है। तो उसे पेट्रोल डीजल पर 50 पैसे का डिस्काउंट दिया जाएगा।
जी हां उन्होंने कहा है कि वह चाहते हैं कि देश हित में ज्यादा से ज्यादा मतदान का प्रयोग होना चाहिए।
विजय भूषण गर्ग ने यह भी कहा कि यह उनकी एक छोटी सी पहल है वह चाहते हैं कि लोग इस लोकतंत्र के पर्व में ज्यादा से ज्यादा घरों से निकलकर लोग मतदान करें।