Breaking News

*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस फैसले से गदगद हुए सनातनी” अब हर सरकारी कामों में होगा ये काम।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उत्तराखंड की धामी सरकार भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लगातार बड़े फैसले ले रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब प्रदेश में जारी होने वाली सरकारी अधिसूचनाओं, गजट नोटिफिकेशनों, उद्घाटन पट्टिकाओं और शिलान्यास शिलाओं में ग्रेगोरियन कैलेंडर के साथ-साथ विक्रम संवत और हिन्दू महीने (जैसे फाल्गुन, कृष्ण पक्ष/शुक्ल पक्ष) का उल्लेख भी किया जाएगा, मुख्यमंत्री धामी ने इस संबंध में मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि सामान्य प्रशासन विभाग को तत्काल आवश्यक आदेश जारी किए जाएं, ताकि भविष्य में सभी सरकारी दस्तावेजों और शिलालेखों में पारंपरिक समय-गणना प्रणाली को अपनाया जा सके।

सीएम धामी ने कहा कि “विक्रम संवत भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है।” इससे पहले भी धामी सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए हैं, जो भारतीय संस्कृति और परंपराओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हुए हैं।

संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक और कदम

धामी सरकार इससे पहले भी उत्तराखंड और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कई अहम फैसले ले चुकी है। सरकार का मानना है कि भारतीय पारंपरिक कैलेंडर को आधिकारिक दस्तावेजों में शामिल करने से संस्कृति और धरोहर को संजोने में मदद मिलेगी और आने वाली पीढ़ियां भी अपनी जड़ों से जुड़ी रहेंगी।

इस फैसले के बाद अब उत्तराखंड की सभी सरकारी अधिसूचनाओं, शिलान्यास पट्टिकाओं और उद्घाटन शिलाओं पर वर्ष के साथ-साथ विक्रम संवत और हिन्दू महीनों का भी उल्लेख किया जाएगा।

 


Share