Breaking News

रुद्रपुर” संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या, कीर्तन में गए हुए थे घरवाले…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रुद्रपुर में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी में लगाकर आत्महत्या कर ली है…

बता दें की शिवमत मंडल पुत्र प्रसनजीत मंडल वार्ड नंबर 37 रविंद्र नगर अज्ञात करण से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मामला रुद्रपुर के रविंद्र नगर का है घर के सभी लोग पड़ोस में हो रहे कीर्तन में गए हुए थे उसे समय शिवमत मंडल ने फांसी लगाकर जान दे दी घर वालों को तब पता चला परिवार का एक सदस्य वॉशरूम करने आया तो उसने देखा अंदर से कमरा बंद था फिर परिवार वालों और दोस्तों ने दरवाजा तोड़ा उन्होंने देखा वह फांसी पर शिवमत मंडल लटका हुआ है घर वालों ने जल्दी से उतरा नीचे और अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पड़ोस वाले लोगों ने जानकारी दी की शिवमत मंडल की 4 साल पहले शादी हुई थी उसकी ढाई साल की बेटी भी है जब शिव मंडल ने फांसी लगाई उसे समय शिव मंडल के पिताजी दिल्ली में थे उन्होंने जब बात सुनी इस समय दिल्ली से रुद्रपुर के लिए निकल गए इसी बीच पुलिस को सूचना दे दी गई थी पुलिस मौके पर पहुंचकर पुलिस पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है आत्महत्या करने का अभी कोई कारण नहीं मिला है अभी पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है


Share