Breaking News

रुद्रपुर” महिला पीएसी कर्मी के पति ने की आत्महत्या, ये वजह आई सामने…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में 31वी वाहिनी पीएसी में तैनात महिला कर्मी के पति ने आत्महत्या कर ली है बता दें की महिला कर्मी का पति नशे का आदी बताया जा रहा है, व्यक्ति के नशे के कारण अक्सर उसके माता पिता से विवाद होता रहता था…

आपको बता दें की 20 अप्रैल को कोतवाली में रात में सिटी कंट्रोल रूम रुद्रपुर द्वारा सूचना दी की जवाहरलाल नेहरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया है उक्त मामले की की जांच में si पंकज सिंह महर नेहरू लाल नेहरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर पहुंचे जहां अस्पताल में मृतक आकाश द्विवेदी पुत्र विश्वामित्र द्विवेदी निवासी आदर्श कॉलोनी वार्ड नंबर 36 घास मंडी थाना रुद्रपुर उम्र 30 वर्ष का शव स्टेचर के ऊपर चितअवस्था में रखा हुआ था।

मृतक के शव को उलट पलट कर देखा तो कोई भी चोट के निशान नहीं थे मृतक के गले पर V Shape में निशान था जिसे देखकर प्रथम दृष्टया प्रतीत हुआ कि मृतक आकाश द्विवेदी उपरोक्त द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

मौके पर मौजूद मृतक के ममेरा भाई संजय उपाध्याय ने भी पूछताछ में बताया कि मृतक शराब पीने का आदी है इस बात को लेकर मृतक का अपने माता-पिता से अक्सर विवाद होते रहता है आज भी इसी बात को लेकर संभवत मृतक के पिता ने मृतक को डांटा इसी बात को लेकर मृतक ने अपने कमरे में जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक आकाश द्विवेदी की पत्नी नैना देवी वर्तमान में 31वी वाहिनी पीएसी में तैनात है। रात का समय होने के कारण पंचनामा की कार्रवाई नहीं की जा सकी थी, मृतक की बॉडी को आवश्यक कार्रवाई हेतु मोर्चरी रुद्रपुर में रखवाया गया थी, पंचनामा व पोस्टमार्टम की कारवाई की जाएगी।


Share