Breaking News

*ट्रेन में बवाल” युवक से ट्रेन में यात्रियों ने की मारपीट, फिर चलती ट्रेन से नीचे फेंका; जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– ट्रेन के अंदर नशे में धुत एक युवक की यात्रियों ने जमकर पिटाई की. इस दौरान उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए. यात्रियों ने युवक को ट्रेन के नीचे पटरी पर फेक दिया. गुस्साए युवक ने ट्रेन पर जमकर पथराव किया।

वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर का है ये वीडियो उत्तरीपुरा स्टेशन पर बनाया गया था. 37 सेकंड के इस वीडियो में ट्रेन में कुछ यात्री मिलकर एक अन्य यात्री की पिटाई कर रहे हैं और उसके बाद दरवाजे पर लाकर उसे अंधेरे में रेलवे ट्रेक पर नीचे की तरफ धकेल दिया जाता है. यात्री पटरी पर गिर जाता है. इसके बाद उठकर वो ट्रेन पर पथराव करता है. हालांकि अंदर मौजूद लोग दरवाजा बंद कर लेते हैं, यह वीडियो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने बनाया था. जानकारी के मुताबिक उत्तरीपुरा स्टेशन पर यात्रियों ने एक यात्री को ट्रेन से दिया धक्का, नीचे गिरे युवक ने पहले लोगों को अपशब्द बोलते हुए ट्रेन पर पथराव कर दिया. बताया जा रहा है कि जिस यात्री को नीचे फेंका गया था वो शराब के नशे में धुत था. ट्रेन में उसने गाली गलौज की थी जिसके बाद विवाद शुरू हो गया जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया. इसके बाद लोगों ने मिलकर यात्री को जमकर पीटा. इस दौरान उसके कपड़े भी फाड़ दिए गए।

बताया जा रहा है कि कानपुर-कांसगज रेलवे ट्रैक पर बिल्हौर में उत्तरीपुरा स्टेशन पर बीते बुधवार रात कानपुर से फर्रुखाबाद की तरफ कालिंदी एक्सप्रेस में s 4 कोच में यात्रियों के बीच मारपीट शुरू हो गई. एक यात्री जो कि नशे में था सीट पर बैठने की जिद कर रहा था इसी दौरान विवाद शुरू हो गया और यात्री अपशब्द बोलने लगा. जिसके गुस्साए लोगों ने नशे में धुत यात्री को जमकर पीटा और उसे ट्रेन के नीचे फेंक दिया जिससे वो जख्मी हो गया. गुस्से में उसने ट्रेन पर पथराव करना शुरू कर दिया. बचाव के लिए यात्रियों ने ट्रेन के दरवाजा और खिड़कियां बंद कर ली।

इस दौरान दूसरी तरफ से ट्रेन को आते देख मौके पर मौजूद लोगों ने पथराव कर रहे युवक को रेलवे ट्रैक से घसीटकर किनारे किया. वहीं इस पूरी घटना और वायरल वीडियो पर GRP पुलिस ने किसी प्रकार की शिकायत आने से इंकार किया है पुलिस का कहना है कि शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।

Khabar Padtal Bureau


Share