
नवरात्र से पहले प्रशासन सख्त, उधम सिंह नगर के मॉलों से लिए गए कुट्टू के आटे के सैंपल

ख़बर पड़ताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों के बाद उधम सिंह नगर जनपद के मॉल और दुकानों से कुट्टू के आटे के सैंपल जांच हेतु लिए गए।
पिछले वर्ष नवरात्र के दौरान कुट्टू का आटा खाने से कई लोगों की तबीयत बिगड़ने और मौतों के मामलों को गंभीरता से लेते हुए इस बार धामी सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। सरकार ने नई एसओपी जारी करते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को अलर्ट मोड पर रखा है।
सरकार के आदेशों के मुताबिक अब कुट्टू का आटा खुले में नहीं बेचा जाएगा। केवल पैकिंग के बाद ही इसे ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसी क्रम में शनिवार को रुद्रपुर समेत जिले के अन्य इलाकों में टीमों ने मॉल और दुकानों से आटे के नमूने लिए।
खाद्य विभाग का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। प्रशासन का दावा है कि इस बार त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


 
        				 
                            