Breaking News

आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, एम्स ऋषिकेश के दीक्षांत समारोह में करेंगी शिरकत…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- आज उत्तराखंड दौरे पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रहेंगी. सबसे पहले राष्ट्रपति मुर्मू एम्स ऋषिकेश के चौथे दीक्षांत समारोह में पहुंचकर छात्रों को उपाधि प्रदान करेंगी. जिसके बाद परमार्थ निकेतन पहुंचकर मां गंगा की आरती करेंगी. मां गंगा की आरती के बाद वे देहरादून राजभवन पहुंचेंगी…

आज 23 अप्रैल को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश (एम्स) में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिरकत करेंगी. जहां वे मेडिकल के छात्रों को उपाधि प्रदान करेंगी. साथ ही टॉपरों को मेडल भी देंगी. इसके अलावा परमार्थ निकेतन में गंगा घाट पर मां गंगा की भव्य आरती में भी शामिल होंगी. वहीं, राष्ट्रपति मुर्मू के दौरे को लेकर पौड़ी पुलिस ने ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है, बता दें कि आज 23 अप्रैल यानी मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में चतुर्थ दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस समारोह की मुख्य अतिथि होंगी. जबकि, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर विनोद के पॉल बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।

एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दीक्षांत समारोह में मेडिकल के 598 छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी. जबकि, टॉपर छात्र-छात्राओं को 14 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 कांस्य समेत 16 पदकों से नवाजा जाएगा. इससे पहले तीन बार 3 नवंबर 2018, 14 मार्च 2020 और 13 जुलाई 2023 को एम्स में दीक्षांत समारोह आयोजित किए जा चुके हैं।

पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एम्स के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद सड़क मार्ग से परमार्थ निकेतन पहुंचेंगी. जहां गंगा घाट पर आरती करने के बाद वो सड़क मार्ग से एम्स होते हुए देहरादून राजभवन जाएंगी. जिसे लेकर ऋषिकेश का ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Rajeev Chawla


Share