Breaking News

आइलेट्स संचालक व प्रॉपर्टी डीलर के घर पहुंची पुलिस ने किया कुर्की का नोटिस चस्पा..

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:-दिनेशपुर थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत के निर्देश पर न्यायालय से मिले आदेशों के बाद आज उप निरीक्षक संतोष उप्रेती व उप निरीक्षक अनवर अहमद दलबल के साथ अभियुक्त के घर अमृत नगर पहुंचे पहले लाउडस्पीकर से मुनादी की तथा मुनादी के बाद आरोपी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया, बता दें इस आईलेट्स संचालक पर पूर्व में भी विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मुकदमे दर्ज हैं।

आपको बता दे दिनेशपुर थाने में पंजीकृत एफआईआर 111/2024 जिसमें वार्ड नंबर 3 चंडनगढ़ निवासी मिनती राय ने पुलिस को तहरीर देकर हरपाल सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी प्रफुल्लनगर थाना दिनेशपुर नाम के व्यक्ति पर जेसीबी मशीन से उसकी झोपड़ी तोड़कर सारा सामान ले जाने और आवासीय प्लॉट को जोतने का आरोप लगाया था ।इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए धारा 427 504 506 379 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया तथा माननीय न्यायालय ने गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया तथा उक्त हरपाल सिंह के विरुद्ध माननीय न्यायालय से कुर्की की उद्घोषणा प्राप्त की गई। जिसके अनुपालन में आज 26 4.2024 को अभियुक्त हरपाल सिंह के घर ग्राम प्रफुल्ल नगर में कुर्की की उद्घोषणा को चस्पा कर लाउडस्पीकर से उद्घोषित कर मुनादी की गई।

रिपोर्ट: अर्जुन कुमार 


Share