ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड की उधमसिंहनगर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है बता दें की जिले के चर्चित महल सिंह हत्याकांड में यूएपीए के वांछित दो अपराधियों को काशीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को रिमांड पर ले लिया गया है। दोनों काशीपुर के चर्चित महल सिंह हत्याकांड मामले में भी आरोपित रहे हैं। वहीं दोनों के देश विरोधी साजिश रचने वालों से संपर्क में रहने के भी इनपुट मिल रहे थे। दोनों आरोपितों को कुछ माह पूर्व हाइकोर्ट से जमानत मिली थी। पकड़े गए आरोपितों प्रभजोत सिंह पन्नू पुत्र हरजाप सिंह और गुरजीत उर्फ जंटा पुत्र हरजाप सिंह निवासीगण गुलजारपुर काशीपुर के विरुद्ध यूएपीए के तहत मुकदमा दर्ज है।
दोनों के विरुद्ध काशीपुर कोतवाली में हत्या, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, शस्त्र अधिनियम के मुकदमे भी दर्ज हैं। महल सिंह हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार व कनाडा में शरण लिए हरजीत काला के लिए दोनों ने हत्याकांड में अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया था। काशीपुर पुलिस ने हरजीत काला के विरुद्ध रेड कार्नर नोटिस जारी कराया था, वहीं इन दोनों आरोपितों पर देश विरोधी साजिश में शामिल रहने के मामले में यूएपीए लगाया गया था।
महल सिंह हत्याकांड में पुलिस ने दस आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। जिनमें से प्रभजोत सिंह उर्फ पन्नू निवासी ग्राम गुलजारपुर कुंडेश्वरी, रजविन्दर कौर निवासी गुलजारपुर, गुरजीत सिंह उर्फ गुरजंट सिंह उर्फ जंटा सिंह निवासी ग्राम गुलजारपुर, सुखदेव सिंह उर्फ सेबी निवासी ग्राम गुलजारपुर, साधू सिंह निवासी ग्राम घरगंना थाना सदर मानसा जिला मानसा (पंजाब) व मनप्रीत सिंह चहल उर्फ मणि उर्फ चूची निवासी ख्यालाकला सदर मानसा थाना मानसा पंजाब को गिरफ्तार कर जेल भेज गया था, जबकि हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता हरजीत सिंह उर्फ काला निवासी गुलजारपुर, तनवीर सिंह निवासी ग्राम गुलजारपुर, अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला निवासी ग्राम डल्ला थाना मोहना जिला मोगा पंजाब और सुखदूल उर्फ सुक्खा निवासी ग्राम दुनके थाना सिटी वन मोगा जिला मोगा पंजाब फरार चल रहे हैं।