रिपोर्ट: अनुज कुमार शर्मा
नेशनल हाईवे के किनारे बनी चकरपुर नर्सरी के पास बाघ देखे जाने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। स्थानीय वन चौकी इंचार्ज नित्यानंद भट्ट ने बताया कि गर्मी के मौसम में अक्सर बाघ पानी की तलाश में वन चौकी के पास बने मंदिर के पीछे बहने वाले नाले पर आता रहता है। परंतु इस क्षेत्र में बाघ ने किसी पर हमला नहीं किया है। वहीं रेंज अधिकारी महेश चंद्र जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि खटीमा उप वन प्रभाग में कई बाघ निवास करते हैं। जो कि टनकपुर से लेकर पीलीभीत तक स्थित वन क्षेत्र में आवागमन करते रहते हैं। ऐसे में भीषण गर्मी के चलते पानी की तलाश में अक्सर आबादी क्षेत्र के पास आ जाते हैं। फिलहाल की घटना को देखते हुए क्षेत्र में विभाग के गश्ती दलों को सतर्क कर दिया गया है। और बाघ की मूवमेंट को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है। वहीं बाघ देखे जाने की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।