Breaking News

ढाई साल के बच्चे के अपने घर के ही गटर में गिरने से दर्दनाक मौत..

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- आपको बता दें दिनेशपुर के बसंतीपुर गांव में रहने वाले ढाई साल के बच्चे आरव सरदार पुत्र दयाल सरदार दोपहर को करीब 2 बजे खेलते खेलते अचानक घर से कहीं चला गया ।आसपास के लोग व परिजन ढूंढते रहे लेकिन आरव का कुछ पता नहीं चल पाया। करीब 2 घंटे के बाद अपने ही घर के गटर में मिला। आनन फानन में परिजन उसे दिनेशपुर स्थित निजी अस्पताल में ले गए ,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया इस मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा है तथा पूरे बसंतीपुर गांव में मातम का माहौल है।

रिपोर्ट: अर्जुन कुमार 


Share