ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के केदारनाथ उपचुनाव पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं, बता दें कि नौवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे चल रही हैं केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के नौवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल 15833, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत 12566 और निर्दलीय विभुवन चौहान 8471 वोट मिले. नौवें राउंड में भाजपा 3267 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी से आगे चल रही है….