Breaking News

पंतनगर छात्र की खुदकुशी मामले में विधायक तिलक राज बेहड़ ने डीएम को पत्र लिख की मजिस्ट्रेट जांच की मांग।

Share

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने की पंतनगर छात्र की खुदकुशी मामले में मजिस्ट्रेट जांच की मांग

उधम सिंह नगर।
किच्छा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दरऊ निवासी 20 वर्षीय छात्र नीरज की संदिग्ध हालात में खुदकुशी मामले ने नया मोड़ ले लिया है। नीरज बी.टेक का छात्र था और पंतनगर विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि उसने अंग्रेजी विषय में कमजोर होने के चलते आत्महत्या की, लेकिन परिवारजन इस वजह से संतुष्ट नहीं हैं।

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर नीरज के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान परिवारजनों ने खुदकुशी के पीछे किसी साजिश की आशंका जताई और न्याय की मांग की। विधायक बेहड़ ने कहा कि नीरज को विश्वविद्यालय में मेरिट के आधार पर दाखिला मिला था, जो उसकी काबिलियत का प्रमाण है। केवल अंग्रेजी में कमजोरी आत्महत्या की वजह नहीं हो सकती।

विधायक ने जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर को पत्र लिखकर मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Rajeev Chawla


Share