Breaking News

*”जिले में 27 जुलाई से 3 अगस्त तक कावड़ मार्ग पर पड़ने वाली non-veg की दुकानें रहेंगी बंद”, भारी वाहनों के आवागमन पर भी लगी रोक; SSP ने जारी किए आदेश।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन एक्शन मोड़ पर है किसी तरह का कोई विवाद और दुर्घटना न हो इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गईं हैं, बता दें की आगामी श्रावण कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के एसएसपी मंजूनाथ ने अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।।

  • 27 जुलाई से 03 अगस्त तक कांवड़ पटरी में पड़ने वाली अंडा, मांस मछली की दुकानें पूर्ण रूप से रहेंगी बंद।
  • कावड़ पटरी में पड़ने वाली शराब की दुकान पर करेंगे नियमानुसार कार्यवाही।
  •  कांवड़ पटरी पर पड़ने वाले सभी होटल, ढाबे, जो मांस परोसते हैं सभी पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।
  • 27 जुलाई से अग्रिम आदेश तक जनपद में सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से रहेगा बंद।

साथ ही आज 25 जुलाई को एसएसपी मंजुनाथ टीसी द्वारा कावड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों और थानाध्यक्ष को कावड़ियों की सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसएसपी द्वारा बताया गया की कावड़ियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता पर रहेगी। उन्होंने कहा की  27 जुलाई से 3 अगस्त तक कांवड़ पटरी में पड़ने वाली अंडा, मांस मछली की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। कांवड़ पटरी पर पड़ने वाले सभी होटल, ढाबे, धर्मशाला जो मांस परोसते हैं सभी पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। कांवड़ पटरी में पड़ने वाली शराब की दुकानें नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। 27 जुलाई से अग्रिम आदेश तक कावड़ियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share