ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- गुरुवार को शारदा कॉलोनी निवासी एक युवक ने कहा कि बुधवार रात वह अपने दो साथियों के साथ उत्तराखंड-यूपी बार्डर पर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए गया। यहां रास्ते में दो बाइक पर सवार चार युवकों ने उसे घेर लिया। आरोप था कि यहां उसे डराने के लिए जमीन में तमंचे के फायरिंग की गई, लेकिन युवक बाल बाल बच गया, वहीं आरोपी मौके से भाग गए थे, बता दें की पुलिस ने सभी को गिरफ्तार न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
दरअसल” दीपक पुत्र धनी चन्द्र निवासी शारदा कालोनी गाना रुद्रपुर पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि 24 अप्रैल को समय रात्रि करीब 10:00 बजे पीड़ित हरदेत मेडिकल से दवाई लेने पैदल पैदल जा रहा था। सभी दो बाड़को से 4 लड़के आये जोकि दीपक को देखकर गाली देनेलगें उसके बाद वह प्लानिंग करके वापस आये जिन्होने दीपक के आगे अपनी बाईक लगायी उसके बाद दीपक के साथ बाईक से उतर कर हाथापाई की, इसी दौरान जिसमें एक व्यक्ति ने तमंचा निकाल कर सीधे दीपक के उपर जान से मारने की नियत से सामने से फायर किया झुकने की वजह से दीपक बाल बाल बच गया उक्त चारो व्यक्ति जान से मारने की धमकी देते हुऐ तंमचा लहराते हुऐ बाईक से फरार हो गए थे। आस पास के लोगो से पता करने पर वहाँ खड़ा मौजूद ने बताया जिनके नाम राजेश, कहीश, अभय, राकेश, निवासीगण रम्पुरा स्दपुर जिसने गोली चलाई उसका नाम राजेश है।
वहीं पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।