Breaking News

खबर का असर” मुख्यमंत्री राहत कोष चेक प्रकरण मामले में आरोपी जावेद के खिलाफ FIR दर्ज, ख़बर पड़ताल ने प्रमुखता से उठाया था मामला।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- ख़बर पड़ताल द्वारा में बीते दिनों एक खबर चलाई गई थी जिसमे ये एक व्यक्ति मुख्यमंत्री राहत कोष चेक के भुगतान के एवज में रिश्वत मांग रहा था बता दें की इस खबर का बड़ा असर हुआ है आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

बता दें की ख़बर पड़ताल द्वारा एक वीडियो चलाई गई थी जिसमे एक कथित रुप से जावेद नाम का एक व्यक्ति, भगवान दास नाम के व्यक्ति को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से लाभार्थी को सहायतार्थ आवंटित हुए 5,000/-रुपये के चैक के भुगतान के एवज में कमीशन के रुप में 3,000/- रुपये की मांग कर रहा था तथा भविष्य में 20,000/- रुपये का अन्य चैक दिलाने की बात भी की।

बता दें की इस संबंध में राजस्व उप निरीक्षक रुद्रपुर द्वारा थाना ट्रांजिट कैंप पर तहरीर दी गई है, जिसमे मुकदमा पंजीकृत कर शीघ्र अतिशीघ्र दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। बता दें की खबर पड़ताल ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था।

Khabar Padtal Bureau


Share