Breaking News

रामनगर” में भारी बारिश ने आसमान से बरसाया कहर, ढह गया पनियाली पुल; आवाजाही हुई ठप।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- पूरे देश में पुल ढहने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बता दें अब उत्तराखंड में भी पुल टूटने की बड़ी घटना सामने आई है. पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण रामनगर में पुल टूटा है. रानीखेत को जाने पनियाली पुल स्रोत पर बना पुल टूटा है. जिसके कारण आवाजाही ठप हो गई है…

रामनगर मे मोहान के पास रानीखेत को जाने वाले रास्ते पन्याली स्रोत पर बना पुल टूट गया. रामनगर में पुल टूटने का ये वीडियो चर्चाओं में है. सोशल मीडिया पर भी इस पुल के टूटने के वीडियो वायरल हो रहे हैं, उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है. पिछले 5 दिनों से प्रदेश के मैदानी जिलों समेत पर्वतीय क्षेत्रों पर लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. जिसके चलते खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगहों पर आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. भारी बारिश के चलते प्रदेश की तमाम नदियां और नाले उफान पर हैं. रामनगर में भी मानसून के बारिश के बाद जन जीवन अस्त व्यस्त है. रामनगर से रानीखेत को जाने वाले रास्ते पर मोहान के पास पन्याली स्रोत पर बना पुल पानी के तेज बहाव से पुल टूट गया. पुल के टूटने के कारण रामनगर से रानीखेत को जाने वाले वाहन फंस गये. आवाजाही पुल टूटने के कारण दोनों तरफ बंद हो गई. इसके अलावा भारी बारिश के कारण रामनगर के नदी नाले भी उफान पर हैं।

बात अगर उत्तराखंड की करें तो बारिश के कारण प्रदेश में तमाम ग्रामीण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जिसके कारण आवागमन ठप हो गया है. तमाम जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं हो रही है. जिसके चलते घंटो सड़कें बाधित हो रही हैं. मौसम विभाग में 9 जुलाई तक प्रदेश भर में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share