Breaking News

*Haldwani”  दंगे की बुर्काधारी महिलाएं होंगी चिन्हित, महिला दंगाइयों ने महिला पुलिस कर्मियों पर जमकर की थी पत्थरबाजी; अब होगी सख्त कार्रवाई…*

Share

हल्द्वानी के बनभूलपुरा दंगे के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी के लिए हल्द्वानी पुलिस के द्वारा लगातार यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली समेत कई राज्यों में दबिश दी जा रही है। साथ ही अब्दुल मलिक की प्रॉपर्टी को भी पुलिस चिन्हित कर रही है। 8 फरवरी बृहस्पतिवार को मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे और नमाज स्थल को हटाने गई नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की टीम पर महिलाओं ने भी पत्थरबाजी की थी। बुर्के की आड़ में महिला दंगाइयों ने भी महिला पुलिस कर्मियों पर जमकर पत्थरबाजी की, जो की सीसीटीवी फुटेज में भी आ रहा है। जिसे पुलिस बड़े सबूत के रूप में लेकर चल रही है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने बताया कुछ महिलाएं पुलिस कर्मियों पर पत्थर मारते हुए देखी जा रही है। ऐसी कई महिलाओं को पुलिस चिन्हित कर रही है। डाटा सर्विलांस के जरिए भी उनके ऊपर नजर रखी जा रही है, कि इस हिंसा में उनको किसने भड़काया, घटना में हर उपद्रवी को किसने भड़काया और उसके द्वारा हथियार या पेट्रोल बंम कहां से लाया गया। इसकी जांच भी की जा रही है, जल्द बड़ी गिरफ्तारी की जाएगी।

Rajeev Chawla


Share