Breaking News

Haldwani” वन विभाग के अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाई लड़की तस्कर की पत्नी, बोली:- “साहब इलाज करवा दो, पति को दोबारा जंगल जाने नहीं दूंगी”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- बीते दिनों नैनीताल के टांडा रेंज में वन तस्करों और वन विभाग की टीम के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई थी, इस मुठभेड़ में कुख्यात लकड़ी तस्कर लखविंदर सिंह लक्कू को गोली लगी थी जिसका इलाज सुशीला तिवारी में चल रहा था, बता दें लखविंदर की पत्नी पुलिस से अपने पति को छोड़ने की गुहार लगा रही है…

हल्द्वानी में वन विभाग की टीम ने लकड़ी तस्कर लखविंदर को बृहस्पतिवार (आज) को मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद उसे इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स ले जाया जाएगा। बुधवार को लखविंदर की पत्नी वन विभाग के अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाते हुए बोली, साहब पति का इलाज करवा दो, मैं वचन देती हूं कि इन्हें कभी जंगल नहीं जाने दूंगी।

लकड़ी तस्कर लखविंदर का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पैर में छर्रे लगने से गंभीर स्थिति होने पर सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे ऋषिकेश एम्स ले जाने के लिए कहा है। वहां उसके पैर का ऑपरेशन किया जाएगा। वन विभाग की टीम कारणों के चलते लखविंदर को बुधवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश नहीं कर पाई। वन विभाग की टीम जब लखविंदर के पास पहुंची तो उसकी पत्नी अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाते बोली, साहब इनका इलाज करा दो। नहीं तो मेरे पति अपाहिज हो जाएंगे। मैं वचन देती हूं कि ये अब कभी जंगल नहीं जाएंगे। न मैं इन्हें जंगल जाने दूंगी।

उधर वन विभाग के क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम ने बताया कि बृहस्पतिवार को लखविंदर को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Rajeev Chawla


Share