Breaking News

*गुरुद्वारा कमेटी ने रीठा साहिब तीर्थयात्रियों की लंगर व्यवस्था को लेकर करी बैठक*

Share

खटीमा गुरुद्वारे में श्री गुरु नानक सत्संग सभा में स्थानीय सिख समुदाय के लोगों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब में लगने वाले तीन दिवसीय जोड़ मेले में बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए रूकने, ठहरने एवं लंगर की व्यवस्था के लिए रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान सरदार सेवा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 तारीख को गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब में अखंड पाठ प्रारंभ होगा और 23 तारीख को भोग की समाप्ति होगी। इन तीन दिनों के दौरान हर वर्ष की भांति चकरपुर शिव मंदिर में गुरु के लंगर की व्यवस्था की जाएगी साथ ही यात्रियों के विश्राम की व्यवस्था भी की जाएगी। वहीं बैठक के दौरान यह भी जानकारी दी गई कि क्षेत्रीय संगत में 9 जून दिन रविवार को खटीमा गुरुद्वारा कमेटी के नव गठन हेतु चुनाव का होना भी तय किया गया। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। इस बैठक में सरदार सेवा सिंह, पूर्व कंचनपुरी समिति अध्यक्ष जसविंदर सिंह बाजवा, जनक सिंह, बलदेव सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री चंदा इंद्रजीत सिंह, डॉ बलजीत सिंह, विजय अरोड़ा, हरीश बत्रा आदि उपस्थित रहे।

Rajeev Chawla


Share