Breaking News

*Gadarpur” महतोष मोड़ बाजार में सुबह 4 बजे चोरों ने 4 दुकानों के शटर तोड़कर की चोरी, घटना सीसीटीवी में हुई कैद..*

Share

गदरपुर के महतोष मोड़ बाजार जो की गदरपुर की महतोष पुलिस चौकी से मात्र 300 मीटर दूर है वहां पर सुबह करीब 4 बजे चोरी हो गई, चोरों ने गल्ले के साथ ही कीमती सामान पर भी हाथ साफ किया इस मौके पर गुरु चंद ढाली नाम के व्यापारी ने बताया कि उनकी दुकान में कुछ गोल्ड का सामान और कुछ नगदी रखा हुआ था वह भी चोरी हो गया हैं जो की सीसीटीवी में स्पष्ट देखे जा सकते हैं और साथ ही दुकान का शटर तोड़कर शीशा तोड़ने के बाद कपड़े इत्यादि चोरी कर लिए गए हैं जो की बड़ी संख्या में चोरी हुए हैं ,,,,,वहीं कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक ने बताया कि उनकी दुकान जो की एटीएम दिनेशपुर भारतीय स्टेट बैंक का लॉकर और कॉमन सर्विस सेंटर है यहां से चोरी हुई है और चोर लॉकर उठाकर ले गया और उसमें रखे हुए सारी नकदी चुराकर ले गया है यहां पर सारी रात डंपर चलते रहते हैं ,यहां पर कोई भी चौकीदार नहीं है, सभी व्यापारियों ने सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं और साथ ही यहां पर पुलिस की गस्त भी नहीं होती है व्यापारियों में आक्रोश है, अगर पुलिस इस मामले का खुलासा नहीं करती है तो मजबूरन आंदोलन को विवश होंगे।

Rajeev Chawla


Share