ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने मंगलवार को देहरादून में कहा कि प्रधानमंत्री के पद पर लगातार तीसरी बार नरेन्द्र मोदी ने शपथ लेकर इतिहास बनाया है जबकि इंडी गठबंधन लोकसभा चुनाव में दुष्प्रचार का सहारा लिया लेकिन जनता सब समझ चुकी है। पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विपक्ष के दुष्प्रचार को भी यूपी में पीछे रहने का एक बड़ा कारण बताया है।
मंगलवार को यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा देहरादून पहुंचे. उन्होंने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा के खराब प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी।
UP में केवल 1 फीसदी मतों में आई कमी
देहरादून पहुंचे उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश शर्मा से जब यूपी में लोकसभा चुनाव के दौरान खराब प्रदर्शन को लेकर के सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता से भारतीय जनता पार्टी को भरपूर प्यार मिला है और अगर लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत को देखा जाए तो पार्टी को पिछले चुनाव जितना ही मत मिला है. उसमें केवल एक फीसदी कमी आई है, इसके अलावा ओवरऑल चुनाव के अन्य मुद्दों को देखा जाए तो उत्तर प्रदेश में ध्रुवीकरण के अलावा कई और ऐसे फैक्टर हैं जिनकी वजह से भारतीय जनता पार्टी को चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।
UP में खराब प्रदर्शन पर पार्टी लगातार कर रही समीक्षा
देश के सबसे बड़े राज्य में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर दिनेश शर्मा ने कहा कि इसको लेकर पार्टी लगातार समीक्षा कर रही है. उन्होंने विपक्ष संगठन पर बोला कि विपक्ष ने मिलकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ा, लेकिन उसके बावजूद भी वो भारतीय जनता पार्टी जितने सीटें भी लेकर नहीं आ सके. इससे पता लगता है कि जनता में उनकी स्वीकार्यता बिल्कुल भी नहीं है।
शर्मा ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है, ये भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विपक्ष के लोगों ने मिलकर तमाम तरह के दुष्प्रचार किए जिसमें कहा गया कि अगर भाजपा 400 पार करती है तो संविधान बदल देगी. इसके अलावा जातिवाद को लेकर भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया, यही वजह है कि पार्टी को उत्तर प्रदेश में नुकसान हुआ।
हारे नहीं बल्कि अयोध्या विधानसभा में आगे रही भाजपा
उत्तर प्रदेश की फैजाबाद लोकसभा सीट से हार पर राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे दिनेश शर्मा का कहना है कि फैजाबाद लोकसभा सीट में अयोध्या विधानसभा भी आती है जहां भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है, लेकिन कुछ विधानसभा सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है जहां 2022 विधानसभा चुनावों में भी पार्टी को कम वोट मिले थे।
उन्होंने कहा कि फैजाबाद लोकसभा सीट पर सरकार में बहुत से विकास कार्य किए हैं फिर भी जिन कारणों से पार्टी को हार मिली है लोगों के बीच जाकर उन कारणों का पता लगाया जाएगा. दिनेश शर्मा ने कहा कि चुनावी मंथन करने के बाद इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि वोट कम पड़ने की वजह गर्मी है या फिर विपक्षी दलों का दुष्प्रचार।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना